सीरिया : अमेरिकी हमलों में आईएस से जुड़े 50 लोगों की मौत

50 people killed in ISIS attacks in Iraq

दमिश्क (शिन्हुआ)। सीरिया के पूर्वी इलाके में स्थित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मजबूत ठिकाने पर सोमवार को अमेरिका नीत हवाई हमलों में इस संगठन से जुड़े कम से कम 50 लोग मारे गये। सीरियाई समाचार एजेंसी ‘साना’ के अनुसार अमेरिकी हवाई हमलों के दौरान डेर अल जौर प्रांत के बाघौज शहर में स्थित आईएस के ठिकानों को निशाना बनाया गया। मारे गये लोगों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। आत्मसमर्पण के लिए आईएस और उसके परिवार के सदस्यों के लिए समय सीमा समाप्त होने के बाद अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) ने रविवार को पूर्वी सीरिया में आईएस के खिलाफ अंतिम लड़ाई शुरू करने की घोषणा की थी। उसी के बाद यह हमला हुआ है।

आईएस आतंकवादियों और उनके परिवार के सदस्यों के आत्मसमर्पण की समय सीमा रविवार दोपहर को समाप्त हो गई जिसके बाद एसडीएफ का आॅपरेशन बघौज के खेतों में फिर से शुरू हो गया। गौरतलब है कि एसडीएफ ने पहले आईएस के खिलाफ आखिरी अभियान मार्च में शुरू किया था, लेकिन बाद में आईएस और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर जाने की अनुमति देने के लिए इसे रोक दिया गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।