पूर्वांचल में कोरोना के 50 नये मरीज

Sirsa News
Coronavirus

गोरखपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा बस्ती मंडल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 50 नये मामले प्रकाश में आये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुद्धवार का बताया कि गोरखपुर जिले में 85 नमूनों की जांच की गयी जिसमें 75 निगेटिव आये और 10 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी। अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 114 हो गयी। 25 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। सात की मौत हो चुकी है और 82 का ईलाज चल रहा है।

Coronavirus in Rajasthan

उन्होंने बताया कि मंडल के देवरिया जिले में इस दौरान 83 निगेटिव और सात पाजीटिव, कुशीनगर जिले में 63 निगेटिव और तीन पाजीटिव और महराजगंज जिले में दो पाजीटिव पाये गये हैं। सूत्रों ने बताया कि बस्ती मंडल के बस्ती जिले में इस अवधि के दौरान 37 निगेटिव और 13 पाजीटिव, संतकबीर नगर जिले में 110 निगेटिव और 11 पाजीटिव तथा सिध्दार्थनगर जिले में 208 निगेटिव और चार पाजीटिव पाये गये हैं। मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने बुखार, गले में खराश, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण वाले रोगियों को टोल फ्री नम्बर 18001805145 संपर्क करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि रोगियों में कितने दिनों से बीमारी में लक्षण हैं इसका विवरण आशा, एएनएम, आंगनवाणी कार्यकर्ता सीधे कोबिड कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर पर उपलब्ध करायेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।