ट्रंप बोले अच्छा महसूस हो रहा है
सिंगापुर (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने मंगलवार को सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में स्थित कैपेला होटल में बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन की शुरूआत की। दोनों नेताओं ने यहां सेंटोसा द्वीप के कैपेला होटल में मुस्कुरा कर और आपस में हाथ मिलाकर इस ऐतिहासिक मुलाकात की शुरूआत की।
किम जोंग ने ट्रंप से हाथ मिलाते हुए कहा, ‘आपसे मिलकर अच्छा लगा श्रीमान राष्ट्रपतिह्व। ट्रंप ने भी मुस्कुरा कर किम जोंग का अभिवादन किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हमारे बीच शानदार बातचीत होने वाली है और मुझे उम्मीद है कि यह मुलाकात काफी सफल रहेगी। मेरे लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे बीच बेहतरीन संबंध स्थापित होंगे। इस मुलाकात में कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाने तथा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के भविष्य पर चर्चा होने की संभावना है। ट्रंप और किम जोंग के बीच यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चल सकती है।
जिसके बाद दोनों नेता वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंच करेंगे। ट्रंप और किम जोंग के बीच यह एक ऐतिहासिक मुलाकात है, क्योंकि 1950-53 के बीच कोरिया युद्ध के बाद से दोनों देश शत्रु बन गए थे। तब से उत्तर कोरिया और अमेरिका के नेता कभी नहीं मिले और न ही फोन पर बात की। गौरतलब है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेताओं के बीच इस तरह की यह पहली मुलाकात है। यह मुलाकात दोनों नेताओं के लिए काफी अहम मानी जा रही है।