India Book of Records: मात्र 5 साल का रूद्रवीर और काम इतना बड़ा! इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

Sirsa News
India Book of Records: मात्र 5 साल का रूद्रवीर और काम इतना बड़ा! इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

India Book of Records: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र रूद्रवीर मेहता ने अपनी असाधारण प्रतिभा के आधार पर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। प्रधानाचार्या जीना धुरिया ने कहा कि हमारे लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है कि हमारे विद्यालय के छात्र का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है तथा आई.बी.आर. अचीवर के रूप में मान्यता मिली है। Sirsa News

प्राचार्या ने रूद्रवीर को पुरस्कार देकर किया सम्मानित | Sirsa News

उन्होंने बताया कि प्रथम कक्षा का यह छात्र प्रमुख समाजसेवी भूपेश मेहता का पौत्र तथा गितांशु मेहता व पलक मेहता के पुत्र हैं। 5 साल के रूद्रवीर मेहता ने केवल 57 सेकंड में 8 दो अंकों की संख्याओं (20 से 27 तक) के 80 गुणकों को सुनाकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके असाधारण गणितीय कौशल का प्रमाण है। उनके अद्वितीय कौशल पर मंगलवार को प्रार्थना सभा में में रूद्रवीर मेहता को प्राचार्या व अन्य स्टाफ सदस्यों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या जीना धुरिया ने इस मौके पर कहा कि समूचे विद्यालय प्रशासन के लिए यह बेहद गौरव की बात है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। Sirsa News

Gold Price Today: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव को लेकर विशेषज्ञों ने किया बड़ा खुलासा!