Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर!

Kulgam Encounter
Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर!

J&K Kulgam Encounter: कुलगाम, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया, कुलगाम के बेहिबाग क्षेत्र स्थित कद्देर गांव इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है, सुरक्षाबलों को कई और आतंकवादियों को पकड़ने में कामयाबी मिल सकती है। Kulgam Encounter

सुरक्षाबलों के अनुसार उन्हें इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था। सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में एक संयुक्त आॅपरेशन शुरू किया। संदिग्ध गतिविधि देखी गई। आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। Kulgam Encounter

Rahul Gandhi Citizenship Case: राहुल गांधी है ब्रिटिश नागरिकता? नागरिकता को लेकर हाईकोर्ट आज करेगा स…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here