लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन में जर्सी के ब्रिटिश चैनल द्वीप पर एक फ्लैट में विस्फोट और आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। जर्सी के दमकल एवं बचाव सेवा के प्रमुख पॉल ब्राउन ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन बताया कि दमकल सेवा को शुक्रवार रात इमारत में निवासियों द्वारा गैस की गंध आने की सूचना मिलने के बाद जांच की गई। इसके घंटों बाद धमाका हुआ।
क्या है मामला
जर्सी पुलिस ने ट्व्टि किया “विस्फोट में मारे गए द्वीपवासियों की संख्या अब पांच हो गई है। पुलिस ने घंटों पहले एक ट्वीट में कहा था कि खोज और बचाव अभियान को “एक रिकवरी आॅपरेशन” में बदल दिया गया है। विस्फोट का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। जर्सी पुलिस के मुख्य अधिकारी रॉबिन स्मिथ ने कहा कि गैस रिसाव “संभावित लगता है।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।