हरिद्वार (एजेंसी)। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में शनिवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब मामले की सूचना मिलते ही जिला और पुलिस में हड़कंप मच गया है। चुनाव के चलते किसी प्रत्याशी द्वारा शराब बांटे जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गये है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:- एशिया के ताज के लिए भिड़ेंगे श्रीलंका, पाकिस्तान
जहरीली कच्ची शराब पीने से जहां फूलगढ़ गांव निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वहीं शिवगढ़ गांव में मनोज की भी मौत हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल और काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लग गए हैं। जिसके चलते यह आशंका जतायी जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वोटरों को लुभाने के लिए बांटी होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।