5 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की खबर, शाह ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

5 news of killing of BJP workers, Amit Shah sought report from Mamta Government

 उत्तर 24 परगना में भाजपा के झंडे हटाने को लेकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई

  • भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा- उनके सांसद हिंसा वाले क्षेत्र का दौरा कर शाह को रिपोर्ट भेजेंगे
  • तृणमूल का दावा- भाजपा के लोगों ने उनके एक कार्यकर्ता की अगवा कर हत्या की

कोलकाता | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प.बंगाल के उत्तर 24 परगना में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इस राजनीतिक हिंसा में भाजपा के पांच और तृणमूल के एक कार्यकर्ता के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार शाम दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झंडा हटाने को लेकर विवाद हुआ था।  भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री ने ममता सरकार से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है। मुझे विश्वास है कि इस घटना को केंद्र गंभीरता से लेगा। लोगों के बीच में हिंसा को लेकर गुस्सा है।

  • तृणमूल के गुंडों ने चार भाजपा कार्यकर्ताओं की गोली मारकर  की हत्या – bjp

भाजपा नेता मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि बशीरहाट के संदेशखली में तृणमूल के लोगों ने चार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। रॉय ने कहा- तृणमूल के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया। हमारे 4 लोगों को गोली मार दी गई। तृणमूल नेता और ममता बनर्जी क्षेत्र में आतंक फैलाने में शामिल हैं। हमने गृह मंत्री अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय और राज्य के अन्य नेताओं को इस बारे में जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि हिंसा वाले क्षेत्र में सांसदों की एक टीम जाएगी और शाह को रिपोर्ट भेजेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों पार्टियों के बीच में हिंसा की घटनाएं देखी गईं। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाती रही हैं।

  • अपहरण के बाद तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या

तृणमूल ने भी एक कार्यकर्ता की हत्या का दावा किया है। पार्टी के वरिष्ठ राज्य मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपहरण के बाद तृणमूल समर्थक कयूम मुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त कयूम तृणमूल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।