हरियाणा में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 162

Coronavirus

कोरोना को हराने के लिए प्रदेश के 160 कर्मचारियों ने रिलीफ फंड दी अपनी पूरी सैलरी | Coronavirus Cases

  • अंबाला में सफाई कर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल, चरखी दादरी में कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई नैगेटिव
  • मोहाली में सड़क पर बिखरे हजारों रुपए, किसी ने नहीं लगाया हाथ

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 162 पर पहुंच गया है। अब तक कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं 18 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नूंह जिले से सामने आए हैं। नूंह में अब तक कोरोना के 38 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पलवल और फरीदाबाद में 28-28 और गुरुग्राम में 32 मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वीरवार तक राज्य में संक्रमण के 156 मामले थे, लेकिन शुक्रवार को यह आंकड़ा 162 पर पहुंच गया है। वहीं एक तरफ कोरोना बढ़ रहा है। दूसरी ओर प्रदेश में लोगों की सहायता करने की हिम्मत भी बढ़ रही है। प्रदेश के 160 कर्मचारियों ने अपनी पूरी की पूरी सैलरी ही रिलीफ फंड में दान कर दी।

रिलीफ फंड में 160 कर्मचारियों ने पूरी की पूरी सैलरी कर दी दान

  • कोरोना वायरस को हराने के लिए हरियाणा के आम से लेकर खास तक सहयोग में सरकार के साथ आ खड़े हुए हैं।
  • हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अभी तक लोगों ने 72 करोड़ रुपये का सहयोग दिया है।
  • हरियाणा के 160 ऐसे कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने अपनी पूरी की पूरी सैलरी इस फंड में दान कर दी है।
  • इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पीछे नहीं हटे हैं, उन्होंने भी अपना सहयोग दिया है।
  • कुछ ने तो अपने घर बिना बताए ये दान दिया है।
  • शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी और ऐसे चंद कर्मचारियों से बात भी की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।