ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में 5 की मौत, 10 घायल

Kairana News
Kairana News: डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलटी कार, बालिका की मौत

हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना में सूयार्पेट जिले के मुनागना मंडल केन्द्र के बाहरी इलाके में शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को कहा कि मुनागला गांव के करीब 38 लोग पास की सागर नहर के बांए किनारे पर स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में महापड़ी पूजा में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे।

क्या है मामला:

ट्रैक्टर ट्रॉली गलत रास्ते से आ रही थी और विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गयी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी और लोग उसके नीचे दब गए। दुर्घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।पुलिस ने बताया कि तन्नीरु प्रमिला (35) चिंताकायला प्रमिला (33) उदय लोकेश (8) नरगनी कोटैया (55) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि गंडू ज्योति (38) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। गंभीर रुप से घायलों को खम्मम और सूयार्पेट अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए स्थानातंरित किया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रहा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।