Jaipur Fire, 5 burnt Alive: जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह धालीवाल )। राजस्थान के जयपुर में अचानक गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ और पूरा घर आग की चपेट में आ गया, जिससे माता-पिता सहित उनके तीन नाबालिग बच्चे जिंदा जल गए। इस भयानक हादसे से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जयपुर में गुरुवार सुबह एक घर के अंदर अचानक गैस सिलेंडर फटने से तीन नाबालिग बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। Rajasthan News
पुलिस के अनुसार यह परिवार बिहार का रहने वाला था। जोकि एक फैक्ट्री में काम करने जयपुर आया था और फिलहाल जसला गांव की एक झुग्गी में रह रहा था। पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब महिला रसोई में काम कर रही थी और इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया। पूरे घर में आग लगने से उनके तीन नाबालिग बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्य जिंदा जल गए।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की
स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शवों को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, आगे की जांच चल रही है। इसी बीच, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। Rajasthan News
मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान के जयपुर के विश्वकर्मा में इस भीषण आग के कारण 5 लोगों की अचानक मृत्यु की यह दिल दहला देने वाली घटना है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। इस दौरान सीएम शर्मा ने घायलों को उचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। Rajasthan News
Punjab News: पंजाब के संगरूर में शराब पीने से 8 की मौत, मचा हड़कंप