आरपीएफ ने बच्चों को किया परिजनों के हवाले
रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के सीकर से लापता हुए पाँच बच्चों को आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर बरामद करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। इन बच्चों के अपहरण का केस सीकर के उद्योग नगर थाने में दर्ज किया गया था। 21 अप्रैल को उद्योग नगर पुलिस थाना सीकर से एसएचओ सोहनलाल ने आरपीएफ रेवाड़ी को अवगत कराया कि सीकर कस्बे से 5 बच्चों के अपरहण के संबंध में अपहरण का केस दर्ज है। उक्त बच्चे सीकर रेलवे स्टेशन से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के लिए पैसेंजर गाड़ी से रवाना होने की सूचना प्राप्त हुई है।
सीकर पुलिस ने बच्चों के फोटोग्राफ उपलब्ध कराए जाने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वंय सीसीटीवी की जांच की तथा स्टेशन परिसर में आरपीएफ जवानों की टीम बनाकर तलाश की गई तो उक्त 5 नाबालिग बच्चे, जिनमें 3 लड़कियां व 2 लड़के स्टेशन रेवाड़ी पर मिले। जिनकी सूचना सीकर थाने में व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर दी गई। उनके द्वारा तस्दीक की गई कि ये ही लापता बच्चे हैं। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बताया कि सीकर थाने से आए एएसआई सोहनलाल के नेतृत्व में आई टीम तथा परिजनों को उक्त पाँचों बालक कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।