वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
- 2 देसी कट्टे, 12 जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद
रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साहबी पुल से सीआईए पुलिस टीम ने 5 बदमाशों को काबू कर लिया। बदमाशों से दो देसी कट्टे, 12 जिंदा कारतूस और दो बाइकें भी बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में केस दर्ज किया है। इन बदमाशों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी धर्मबीर उर्फ लंबू, पलवल निवासी गिरीराज, राजस्थान के बहरोड निवासी पप्पू, नीमराणा निवासी नंदकिशोर व पंजाब के मौड मंडी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश धारूहेड़ा की तरफ से वारदात को अंजाम देने के लिए निकले हैं। सीआईए टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए हाइवे पर साहबी पुल के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। यह देखकर दूसरी बाइक पर आ रहे दोनों बदमाशों ने बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूर उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। फिर पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।