23 हजार स्कूलों के पुस्तकालयों पर खर्च होंगे 5.88 करोड़ रुपए

Rajasthan NMMS Scholarship
Rajasthan NMMS Scholarship: प्रदेशभर की इतनी प्रतिभाओं को मिलेगी 48 हजार की छात्रवृत्ति!

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों को मजबूत करने के लिए सरकार ने नया कदम बढ़ाया है। प्रदेश की 23 हजार 550 स्कूलों में पुस्तकें रखने के लिए सरकार ने रैक या शैल्फ खरीदने के लिए पांच करोड़ 88 लाख 75 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसमें से हर स्कूल को 2500 रुपए की राशि मिलेगी। शिक्षा विभाग ने राशि के उपयोग के लिए संस्था प्रधान की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश भी जारी किए हैं। इसमें बाकी तीन सदस्य एसएमसी या एसडीएमसी के होंगे। रैक का उपयोग केवल पुस्तकालय में ही करने के निर्देश भी दिए गए हैं। Rajasthan News

स्टार्स प्रॉजेक्ट में जारी हुई राशि

शिक्षा विभाग द्वारा रैक खरीदने के लिए यह राशि स्टार्स परियोजना के तहत जारी की गई है। फिलहाल यह राशि उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों को मिलेगी। जिसका लाभ राज्य भर के स्कूलों को मिलेगा।

बिना रैक खराब होती है किताबें | Rajasthan News

मौजूदा समय में अधिकतर सरकारी स्कूलों में किताबें रखने के लिए रैक की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते अधिकतर किताबें जमीन पर या खुले में रखी जाती है। जोकि सीलन आदि के कारण शीघ्र ही खराब हो जाती है विभाग द्वारा रैक की व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से होने से किताबें लंबे समय तक सुरक्षित रह सकेंगे।

इस तरह लाभान्वित होंगे स्कूल | Rajasthan News

कक्षा 1 से 8 =18550
9 से 10 =654
11 व 12 =4346

“स्कूलों के पुस्तकालयों में रैक और शेल्फ की महत्ती आवश्तकता रहती है।इस मद में राशि स्वीकृत होने से पुस्तकें लम्बे समय तक और ज्यादा सुरक्षित रह सकेंगी। जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा।” Rajasthan News
_भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

‘Health Team, Your Door’ Campaign: ‘स्वास्थ्य दल, आपके द्वार’ अभियान शुरू, अ…