कोरोना को मात देने वाले 5.76 करोड़ के पार

coronavirus

192 देशों में संक्रमित हुए 10 करोड़ 38 लाख 54 हजार 72

  • 22 लाख 52 हजार 812 लोग जिदंगी की जंग हारे

वाशिंगटन (एजेंसी)। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 5.76 करोड़ के पार पहुंच गई है और संक्रमितों की संख्या 10.38 करोड़ के ज्यादा हो गई है तथा इस वायरस के संक्रमण से अब तक 22.52 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 38 लाख 54 हजार 072 हो गई है तथा 22 लाख 52 हजार 812 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस वायरस को पांच करोड़ 76 लाख 56 हजार 116 लोग मात दे चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.64 करोड़ से अधिक हो गयी है, जबकि करीब 4,46,744 लाख मरीजों की मौत चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 77 हजार से अधिक हो गयी है। इस महामारी को मात देने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 62 हजार से ज्यादा हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 1,54,596 तक पहुंच गया है।

किस देश में कितनी मौतें

अमेरिका में 446744, भारत में 1,54,596, ब्राजील में 226309, ब्रिटेन में 108225, रूस में 72982, फ्रांस में 77383, स्पेन में 59805, इटली में 89344, तुर्की में 26237, जर्मनी में 58992, कोलंबिया में 54576, अर्जेंटीना में 48426, मेक्सिको में 159533, पोलैंड में 37476, दक्षिण अफ्रीका में 44946, ईरान में 58110, यूक्रेन में 24100, पेरू में 41181, इंडोनेशिया में 30581, नीदरलैंड में 14218, चेक गणराज्य में 16545, कनाडा में 20242, रोमानिया में 18,513, चिली में 18,559, पुर्तगाल में 13017, बेल्जियम में 21,173, इजरायल में 4887, इराक में 13068, स्वीडन में 11815, पाकिस्तान में 11802, बंगलादेश में 8149, फिलीपींस में 10874, स्विट्जरलैंड में 9489, मोरक्को में 8309, आॅस्ट्रिया में 7847, सऊदी अरब में 6383, इक्वाडोर में 14,915, बोलीविया में 10,513, मिस्र में 9,407, जापान में 59523, यूनान (ग्रीस) में 5851, ग्वाटेमाला में 5709, पानामा में 5339 तथा चीन में 4820 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।