विश्व में 13.71 लाख लोगों की मौत | Coronavirus
वाशिंगटन (एजेंसी)। विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते हुए 5.75 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी से अब तक 13.71 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरे विश्व में दर्ज किये गए कोरोना के कुल मामलों में से लगभग 48 प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील के हैं। इस महामारी से संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील है। इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़े – पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 190 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 57,514,482 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,71,583 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों के मामले में यह पहले स्थान पर है और संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 11,908,396 लोग संक्रमित हुए हैं और 254,383 मरीजों की मौत हुयी है।
ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंची
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38397 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 6020164 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान 552 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 168613 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 लाख 40 हजार पहुंच गया है।
इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 35918 नए मामले सामने आए थे और 606 मरीजों की मौत हुई थी। ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 60.20 लाख से पार हो गयी है जबकि 168,613 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
इटली : 13.45 लाख से अधिक लोग संक्रमित
अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 13.59 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 36,790 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में 13.45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,569 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 12.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,761 लोगों ने जान गंवाई है।
ईरान: 8.28 लाख कोरोना संक्रमित
मेक्सिको में कोरोना से अब तक 10.25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 100,104 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.39 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 35,317 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 9.14 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं तथा 13,918 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 8.28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,896 लोगों की मौत हो गई है।
पोलैंड में संक्रमण के 8.19 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 12,714 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में करीब 7.62 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 20,759 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन संक्रमितों के मामले में बेल्जियम से आगे निकल गया है जहां संक्रमितों की संख्या छह लाख से अधिक हो गई है तथा 10,694 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान में 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.66 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,561 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.54 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,729 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.27 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,742 लोगों की जान जा चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।