एमजी रोड पर एमजीएफ मॉल के बाहर की घटना
-
घटनास्थल के चंद कदमों की दूरी पर तैनात थी पुलिस
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। यहां एमजी रोड पर एक रिटायर्ड कर्नल की गाड़ी (Retired Colonel’s Car) का शीशा तोड़कर सरेआम लाखों रुपये का सामान चुरा लिया गया। हैरानी की बात है कि घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर काफी संख्या में पुलिस भी तैनात थी, फिर भी यह वारदात हो गई। इससे पुलिस सुरक्षा पर तो सवाल खड़े ही रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल रोहित चौधरी निवासी सेक्टर-17बी गुरुग्राम ने डीएलएफ फेज-2 थाना में दी शिकायत में कहा कि वह अपनी पत्नी अंजू चौधरी और ड्राइवर के साथ गाड़ी नंबर डीएल-8सी-1554 में एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल में गए थे। उन्होंने मॉल के गेट के पास गाड़ी रोकी, जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को थोड़ा आगे खड़ी करने को कहा। ड्राइवर ने गाड़ी थोड़ी आगे जाकर रोकी।
कर्नल चौधरी के मुताबिक वे गाड़ी से उतरकर मॉल में गए। कुछ सामान गाड़ी (Retired Colonel’s Car) में भूल गए थे। उन्होंने गाड़ी में बैठे ड्राइवर को फोन करके वह सामान देकर मॉल के गेट पर बुलाया। ड्राइवर सायं 06:44 बजे गाड़ी से उतरकर मॉल गेट पर पहुंचा और 06:49 बजे वापस गाड़ी के पास पहुंच गया। इस दौरान उसने देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और उसमें से दो बैग गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना कर्नल रोहित चौधरी को दी। वे तुरंत गाड़ी के पास आए।
चोरों ने गाड़ी से कुल 5 लाख 15 हजार रुपये का सामान व नकदी चुराई है। जिसमें 4 लाख रुपये के सोने के कंगन, 15 हजार का मोबाइल फोन, 25 हजार रुपये नकद, 75 हजार रुपये के चश्में व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। कर्नल रोहित चौधरी ने थोड़ी दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चोरी की सूचना दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी जांचे गए। इस दौरान पता चला कि उनकी गाड़ी की पहले रेकी की गई, फिर कुछ युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। कर्नल चौधरी ने गुरुग्राम में सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि चोरी करने वालों को इस बात का भी भय नहीं था कि गाड़ी में आगे आर्मी की उनकी टोपी रखी थी।
पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं। गुरुग्राम में बहुत बड़ा कंट्रोल रूम बना हुआ है। जहां पर शहर के हर सीसीटीवी से नजर रखी जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस यहां चालान काटने में व्यस्त रहती है। सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं किया जाता।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।