सियोल। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को कोरोना महामारी के 49,933 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,76,14,895 हो गयी। जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 23 मामले विदेशों से सामने आने के बाद ऐसे संक्रमितों की संख्या 32,203 पहुंच गयी। इसके साथ ही गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 23 कम होकर 398 हो गई। इस दौरान 62 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23,462 हो गया। वर्तमान समय में मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।