सरसा (सच कहँू न्यूज)। शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज ने सफलता का परचम लहराया है। कॉलेज के कुल 49 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में यूनिवर्सिटी टॉप-10 में स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर कॉलेज के सभी अध्यापकगणों व विद्यार्थियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया। Sirsa News
यूनिवर्सिटी की विभिन्न परीक्षाओं में बीबीए, बीसीए, एमएजेएमसी, एमएससी जियोग्राफी, डीपीएड, बीपीएड जैसे पाठ्यक्रमों में शामिल कॉलेज के 49 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। इनमें से एमएजेएमसी प्रथम समेस्टर से छात्र आकाश सोनी, बीपीएड प्रथम समेस्टर से रनदीप व बीपीएड तृतीय समेस्टर से अभिषेक ने प्रथम, एमएजेएमसी प्रथम समेस्टर से अकुंश, बीपीएड प्रथम समेस्टर से प्रवीन व डीपीएड तृतीय समेस्टर से मुरली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं।
कॉलेज की यह सफलता न केवल संस्थान के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बन गई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने इस गौरवपूर्ण अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। हमारे विद्यार्थियों ने जिस तरह से कठिन परिश्रम और समर्पण से पढ़ाई की है, वह सराहनीय है। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि चरित्रवान, संस्कारी और समाज के लिए उपयोगी नागरिक तैयार करना है। आने वाले समय में हम और बेहतर परिणाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। Sirsa News
Suspended: कोऑपरेटिव बैंक घोटाला: शाखा प्रबंधक निलंबित