पेरिस। यूरोपीय देश फ्रांस में पिछले तीन दिन के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 4,854 नए मामले दर्ज किये गए जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार देश में अबतक 202,775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके। वही पिछले तीन दिनों में गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती मरीजों की संख्या 13 से बढ़कर 396 पर आ गयी है। इसके अलावा अस्पतालों में तेजी से कम हो रहे मरीजों की संख्या में भी अब 34 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गयी हैं जो अब बढ़कर 5,045 पर पहुंच गई हैं।
पिछले तीन दिनों में 16 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 30,340 हो गई हैं। मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, “पेरिस और मार्सिले के कई क्षेत्रं में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है और ख़ास कर युवा इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।