नयी दिल्ली l देश में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के नये मामले मंगलवार की तुलना में बढ़कर 46,253 दर्ज किए और सक्रिय मामलों में भी उल्लेखनीय कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,33,787 रह गयी है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.42 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 92.09 प्रतिशत
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 92.09 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.48 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 6.42 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 46,253 नये मामले सामने आये। यह लगातार 10वां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार से कम मामले सामने आये हैं। इससे पहले मंगलवार को 38,310, सोमवार को 45,231, रविवार को 46,963, शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नये मामले सामने आये थे।
स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 7,618 घटकर 5,33,787 रह गये हैं
गत 24 घंटे में 53,357 संक्रमित स्वस्थ हुए है और 514 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 83.13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 76.56 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,23,611 लोगों की मृत्यु हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 7,618 घटकर 5,33,787 रह गये हैं। इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2184 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,17,168 हो गयी है जबकि इस दौरान 120 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,248 हो गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।