उतराखंड के लखवार बांध से हरियाणा को मिलेगा 45 प्रतिशत पानी

Uttarakhand's Lakhwar Dam

लोकरा में मनोहर लाल ने जनसभा को किया संबोधित | Uttarakhand’s Lakhwar Dam

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उतराखंड(Uttarakhand’s Lakhwar Dam) में बनाए जा रहे लखवार बांध से 45 प्रतिशत पानी हरियाणा को मिलेगा, जिससे दक्षिण हरियाणा को ज्यादा पानी मिलेगा। इसी प्रकार, रेनुका बांध तथा किसाउ बांध से संबंधित दो अन्य एमओयू किए गए हैं।

सका फायदा यह होगा कि रेनुका बांध बनने के बाद दिल्ली को उसका पानी मिलेगा और जो 300 क्यूसिक अधिक पानी अभी वहां जा रहा है वह हरियाणा के लिए बचेगा। मुख्यमंत्री गुरुग्राम जिला के पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव लोकरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हम एसवाईएल का पानी लाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे हैं और यह मामला पिछले 12 सालों से न्यायालय में अटका हुआ था और वर्तमान सरकार ने इसकी पैरवी की तो सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला कर दिया कि हरियाणा को अपने हिस्से का एसवाईएल का पानी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को हरियाणा समझौते से 300 क्यूसिक पानी ज्यादा दे रहा है।

केएमपी एक्सपै्रस-वे पर लगेंगी औद्योगिक ईकाइयां, मिलेगा रोजगार

रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में 30 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं और गु्रप डी के 18 हजार पदों के लिए भी शायद 31 दिसंबर तक परिणाम आ जाएंगे। इसके अलावा, पुलिस में सिपाहियों के 7 हजार पदों के लिए 23 और 30 दिसंबर को परीक्षा होने जा रही है जिनके परिणाम भी अगले एक महीने में आ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के अलावा भी हरियाणा में रोजगार की कोई कमी नहीं रहेगी। केएमपी एक्सपै्रस-वे पर औद्योगिक ईकाइयां लगेंगी जहां पर रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध होंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।