भारी तादाद में साध-संगत ने पहुंचकर नम आखों से दी अंतिम विदाई
मलोट। (सच कहूँ/मनोज) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 147 कार्यों में एक कार्य ‘मरणोपरांत शरीरदान’ ऐसा मानवता भलाई का कार्य है, जिसमें साध-संगत पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इस महान कार्य में अपना भरपूर योगदान दे रही है। इसी कड़ी के तहत बीते दिनों कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा विराजे पुड्डा कॉलोनी निवासी 45 मैंबर पंजाब बहन शिमला इन्सां (धर्मपत्नी बलविन्दर सिंह इन्सां रिटायर्ड इंस्पैक्टर पंजाब पुलिस) के परिवार ने आपसी सहमति से पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया।
यह भी पढ़ें:– ऑर्गेनिक खाने के क्या है फायदे, पढ़े, Saint Dr. MSG के वचन
उल्लेखनीय है कि बहन शिमला इन्सां ने ब्लॉक मलोट के 31वें शरीरदानी होने का गौरव हासिल किया है। बहन शिमला इन्सां का शरीरदान करने के लिए अंतिम शव यात्रा निकाली गई, जिसमें साध-संगत ने बहन शिमला इन्सां अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके फूलों से सजी गाड़ी द्वारा अंतिम शव यात्रा पुड्डा कालोनी से नई अनाज मंडी ग्राऊंड में पहुंची। जहां भारी तादाद में साध-संगत, गणमान्यजनों, रिश्तेदारों और पारिवारिक सदस्यों ने रामा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सैंटर, हापुड़ (यू.पी.) को रवाना किया।
परिजनों बलविन्दर सिंह इन्सां, राजिन्द्र कम्बोज, सुनील कम्बोज मलोट, मनप्रीत कम्बोज इन्सां और कोमलप्रीत इन्सां (आॅस्ट्रेलिया) के अलावा गगनदीप इन्सां, दीपिका कम्बोज, अनुरीत, धरमवीर और रूहबबीर के अलावा 45 मैंबर सुखदेव सिंह इन्सां, सुखदीप सिंह इन्सां, हरपाल इन्सां, (रिंकू), कुलभूशन इन्सां, धरम सिंह इन्सां, सुखजिन्द्र सिंह इन्सां, कृष्ण लाल इन्सां, गुरचरन सिंह इन्सां, 45 मैंबर पंजाब बहनें किरन इन्सां, सतवंत इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, शिमला इन्सां, संजीता इन्सां, सोनिया इन्सां, आशा चुघ इन्सां, रीटा इन्सां, रेणूं इन्सां, शांति इन्सां, सरोज इन्सां, कृष्णा इन्सां, सन्दीप इन्सां, कमल इन्सां, सरोज इन्सां के अलावा आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान करमजीत शर्मा,
नगर कौंसिल के प्रधान शुभदीप सिंह बिट्टू, कांग्रेस के शहरी प्रधान शिव कुमार शिवा, काऊंसलर अशवनी खेड़ा, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस पंजाब के सीनी. वाईस चेयरमैन जुगराज खेड़ा के अलावा ब्लॉक मलोट के ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां, 15 मैंबर सत्तपाल इन्सां, (जिम्मेवार), रमेश इन्सां (भोला), गुरभिन्दर इन्सां, कमल इन्सां, संजीव भठेजा इन्सां, शंभू इन्सां, सुजान बहनें सरोज इन्सां, नगमा इन्सां, कोमल इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, निर्मला इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, विजय तिन्नां इन्सां, सोम जाखू इन्सां, गुरसेवक सिंह इन्सां, जोगिन्दर सिंह इन्सां व भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।
शरीरदान करने से एमबीबीएस के विद्यार्थियों को पढ़ाई में बहुत सहायता मिल रही : डॉ. अरविन्द देसवाल
रामा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सैंटर, हापुड़ (यू.पी.) के डॉ. अरविन्द देसवाल ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा शरीरदान करने में बढ़चढ़ कर सहयोग दिया जा रहा है और शरीरदान करने से एमबीबीएस के विद्यार्ज्ञियों को पढ़ाई में बहुत सहायता मिलती है। जनरल अनैटमी सिखाने के लिए पार्थिव शरीर बहुत फायदेमन्द साबित हो रहे हैं और एक अच्छा सर्जन डॉक्टर बनने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।