इजरायल में सामूहिक सभा में भगदड़ मचने से 44 लोगों की मौत

Stampede at Israel

येरुशलम (एजेंसी)। उत्तरी इजरायल में एक सामूहिक सभा में मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और अन्य 103 घायल हो गए। जिसमें से कई की हालत गंभीर है। येरूशलम पोस्ट अखबार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिसमें बताया कि उत्तरी इजरायल में एक सामूहिक सभा में गुरुवार को मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और अन्य 103 लोग घायल हो गए। जिसमें से कई का हालत गंभीर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माउंट मेरन में लाग ओमर की छुट्टी मनाने के लिए यहां सामूहिक सभा आयोजित की गई थी। कोरोनो वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में छूट के बाद लाग ओमर अवकाश इजरायल में पहला विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम था। पुलिस के अनुसार इस समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।