युवा टीम 20 जनवरी 2018 से लगातर चलाए हुए है ये मुहिम
(National Flag Nation Honor)
हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। “राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान” मुहिम के तहत युवा हनुमानगढ़ (National Flag Nation Honor) की टीम की ओर से 436वीं ध्वजारोहण का आयोजन बुधवार को टाऊन स्थित नगर परिषद कार्यालय में किया गया। युवा टीम की ओर से 20 जनवरी 2018 से लगातार इस मुहिम को चलाया जा रहा है। उनकी राष्ट्रीय भावना को देखते हुए नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, उप सभापति अनिल खिचड़ व आयुक्त शैलेंद्र गोदारा ने नगर परिषद परिसर में ध्वजारोहण के लिए स्थाई जगह उपलब्ध करवाई है। राजेश दादरी के नेतृत्व में युवा हनुमानगढ़ के सदस्यों व अन्य शहरवासियों ने 436वें ध्वजारोहण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- इस मौके पर युवा टीम के राजेश दादरी ने एक गीत के माध्यम से देश के तिरंगे को हमेशा लहराते रहने का संकल्प लिया।
- दादरी ने अपने गीत को गुनगुनाते हुए कहा कि दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है।
- सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है ।
- लहराएगा अब तिरंगा सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर।
437वीं ध्वजारोहण वार्ड नम्बर 8 के पार्षद सुमित रणवां की ओर से किया जाएगा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, आयुक्त शैलेंद्र गोदारा के अलावा नगर परिषद के वार्ड पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों, युवा हनुमानगढ़ की टीम व शहरवासियों की ओर से वंदे मातरम, विजय विश्व तिरंगा प्यारा व जन गण मन गीत का सामूहिक गान किया गया। भारत माता की जय के जयघोष लगाए। संपूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया। मुख्य अतिथि सभापति गणेश राज बंसल ने युवा टीम के इस अद्भूत व सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। 436वें ध्वजारोहण को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को 437वीं ध्वजारोहण वार्ड नम्बर 8 के पार्षद सुमित रणवां की ओर से किया जाएगा।
ध्वजारोहण समारोह में युवा हनुमानगढ़ की टीम के सदस्य सुरेंद्र वर्मा, हरीश सोनी, बंसीलाल स्वामी, पवन ओझा, आशीष दादरी, सुमित गर्ग, श्रीकांत चाचाण, रमेश बजाज, संदीप जिंदल, शंकर वर्मा, दीपक शर्मा, अविनाश शर्मा रामचंद्र सेवटा, नरेश गोयल, महिला सदस्य सीमा महेश्वरी, निशा जोशी, मोनिका शर्मा, वीणा बजाज आदि मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।