हैदराबाद (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने जहां आमजन में भय पैदा कर दिया है। वहीं देश के स्कूल-कॉलेजों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब तेलंगाना के बोम्मकल में स्थित चालमेडा आनंदराव इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज के 43 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह जानकारी करीमनगर के डिस्ट्रिक्ट मेडिकल हेल्थ आॅफिसर ने दी है। इससे पहले भी कुछ राज्यों में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
हाल ही में कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज आॅफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के करीब 182 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं हैं। लगभग एक हफ्ते पहले छात्रों के एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई थी। इसके छात्रावास को भी बंद कर दिया गया था। कार्यक्रम में कुछ छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए थे, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी माता-पिता को भी जांच कराने के लिए कहा था। वहीं ओडिशा में भुवनेश्वर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढेंकनाल कस्बे के कुंजकांता में स्थित सैकरूपा आवासीय कॉलेज में 53 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद निगम प्रशासन ने इसे अनिश्चिकाल के लिए सील कर दिया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।