उत्तरकाशी (एजेंसी)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 17 दिन तक चले बचाव अभियान के बाद मंगलवार को वह ‘मंगलघड़ी’ आई जिसका ना सिर्फ मजदूरों के परिवारों बल्कि पूरे देश को इंतजार था। 400 से अधिक घंटे तक देसी-विदेशी मशीनों और एक्सपर्ट ने मुश्किलों और चुनौतियों से भरे मिशन में हर बाधा को पार किया। मलबे में 800 एमएम की पाइप डालकर एक स्केप टनल बनाया गया जिसके जरिए मजदूरों ने बाहर निकाला जा रहा है। टनल के बाहर पहले से तैनात एंबुलेंस के जरिए मजदूरों को अस्पताल ले जाया जाएगा अस्पताल में हेल्थ चेक अप और आवश्यक इलाज के बाद मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा।
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निमार्णाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण फंसे सभी 41 श्रमिक किसी समय भी सुरक्षित बाहर आ सकते हैं। इस आशय से मंगलवार अपराह्न सुरंग के भीतर एक अस्थाई आपात चिकित्सा शिविर स्थापित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेस्क्यू आॅपरेशन के चलते टनल के अंदर ही अस्थाई मेडिकल सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे श्रमिकों का बाहर निकालने के बाद इस स्थान पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाएगा। कोई भी दिक्कत होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए आठ बेड एवं डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम इस शिविर में तैनात की गई है। रेस्क्यू में दुनिया भर के वैज्ञानिक और तकनीक प्रयोग में लाई जा रही हैं।