नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी के दक्षिण-पश्चिम जिले के कापसहेड़ा में शनिवार को कोरोना वायरस का एक बड़ा हॉटस्पाट सामने आया है और एक ही इमारत से संक्रमण के 41 मामले निकले हैं। दक्षिण-पश्चिम जिलाधिकारी कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार कापसहेड़ा में जिलाधिकारी के दफ्तर के निकट ठेके वाली गली की एक इमारत में कोरोना के 41 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर इस इमारत को सील कर दिया गया था।
- केंद्र सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन के तीसरे चरण का ऐलान किया है जो 17 मई तक चलेगा।
- दिल्ली में संक्रमण को देखते हुए इसे रेड जोन में रखा गया है और इस दौरान कोई ढील नहीं मिलेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।