अफगानिस्तान से 400 तालिबानी कैदियों की रिहाई शुरू

काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने देश की जेलों में बंद शेष 400 तालिबान कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है और अब तक 80 कैदियों को रिहा कर दिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कार्यालय ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “अफगानिस्तान सरकार ने कल 400 में से 80 तालिबान दोषियों को रिहा कर दिया। सलाहकार लोया जिरगा ने प्रत्यक्ष वार्ता और स्थायी एवं राष्ट्रव्यापी युद्धविराम के प्रयासों को गति देने के लिए उनकी रिहाई की मंजूरी दी थी।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।