भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। महंगाई के इस युग में केवल एक इंसान वेतन से घर चलाना आसान नहीं होता, ऐसे में महिला की आमदनी घर खर्च को काफी आसान बना देती है। इसीलिए परिवार की समृद्धि के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है। यह बात श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा श्वेता गर्ग व समाजसेविका लक्ष्मी भाखड़ा ने श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला के गांव तिगड़ाना में आयोजित किए गए 5 दिवसीय महिला आत्मनिर्भर शिविर के समापन अवसर पर कही। इस मौके पर श्वेता गर्ग व लक्ष्मी भाखड़ा ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 दिवसीय शिविर के दौरान महिलाओं को जूट से विभिन्न वस्तुएं बनाने की कलां सिखाई गई, जिसमें 40 महिलाओं ने भाग लिया तथा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।