गाजियाबाद (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के यमुना एक्सप्रेस वे शुक्रवार तड़के कोहर की वजह से एक बस और कार की आपस में टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके बाद वहां पीछे से आ रही 40 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक बस डिवाइडर तोड़ कर दूसरी तरफ चली गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इसकी वजह से एक्सप्रेस वे यातायात घंटों तक जाम रहा और घने कोहरे की चपेट में आकर गाड़ियों की आपस में टक्कर होती गई। इस हादसे में मारे गए लोगोें में चार कार सवार और एक बस चालक शामिल हैं तथा दो लोग बुरी तरह घायल हैं। यह कार गाजियाबाद से आ रही थी और बस नोएडा जा रही थी।
लॉरी और आॅटो रिक्शा की टक्कर में छह महिलाओं की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के पमिडी गांव में तहसीलदार कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शुक्रवार को एक लॉरी और आॅटो रिक्शा में टक्कर में छह महिलाओं की मौत हो गयी और 02 गंभीर रूप से घायल हो गयीं। आॅटो में 13 खेतिहर मजदूर सवार थे, जो कपास की फसल काटने के लिये जा रहे थे। इस भीषण सड़क हादसे में शंकराम्मा (36), नागावेनी (32), चित्तेम्मा (35) , सब्बम्मा (45) ,सवित्रा (40) और चौहदामा (33)की मौत हो गयी। हादसे में पांच महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और एक अन्य महिला की मौत अस्तपताल ले जाते समय हो गयी। सभी मृतक गरलाडिन्ने मंडल के कोप्पलकोंडा गांव के रहने वाले थे। इस हादसे में घायल दो महिलाओं की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। तड़ीपत्री के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आॅटोरिक्शा सड़क पर गलत साइड से आ रहा था और इसी वजह से वह लारी से टकरा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने डॉक्टरों को सभी घायलोें का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।