करनाल(सच कहूँ न्यूज)। अतिरिक्त उपायुक्त करनाल डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि नवीन एवं नवीनकरणीय उर्जा विभाग की तरफ से गौशालाओं, संस्थाओं व डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए सरकार द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और जैविक खेती के लिए जैविक खाद तैयार करने में बायोगैस प्लांट सहायक सिद्ध होगा।
इस गैस का प्रयोग खाना बनाने, अपनी घरेलू बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 25 क्यूबिक मीटर के लिए 70 से 80, 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110, 45 क्युबिक मीटर के लिए 125 से 140, 60 क्यूबिक मीटर के लिए 175 से 180, 85 क्यूबिक मीटर के लिए 250 से 270 पशुओं से प्राप्त गोबर की आवश्यकता होती है। इसलिए गौशाला, धर्मार्थ संस्थान, वाणिज्यिक और व्यक्तिगत डेयरियां बायोगैस प्लांट लगाने के लिए लघु सचिवालय, करनाल के दूसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय में कमरा नम्बर 16 में अपना आवेदन 15 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।