चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है और ऐसे में दूध डेयरी, गौशालाएं और लोग बायो-गैस संयंत्र लगाकर खाद, बिजली और कुकिंग गैस का उत्पादन कर न केवल अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं बल्कि इससे आसपास के गांवों को भी फायदा हो सकता है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में करीब 7.60 लाख पालतू पशुधन है। इनके गोबर का इस्तेमाल करके 3.8 लाख घन मीटर बायोगैस पैदा की जा सकती है, जिससे रोजाना तीन सौ मेगावाट बिजली का भी उत्पादन हो सकता है। दूध डेयरी और गौशालाएं 25, 35, 45 और 85 घन मीटर क्षमता तक के बायोगैस संयंत्र लगाकर 40 प्रतिशत अनुदान का लाभ ले सकती हैं। ये संयंत्र लगाने के लिए परियोजना अधिकारी के पास आवेदन जमा कराए जा सकते हैं। पंचकूला स्थित हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग यानी हरेडा इस योजना का संचालन करता है, और वहीं से अनुदान की स्वीकृति मिलती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।