शिविर: शुगर, बीपी को लंबे समय तक अनदेखा न करें: डॉ. मीनाक्षी
ओढ़ां, राजू । शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा की की ओर से गांव श्री जलालआना साहिब में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार विनती भजन के साथ हुआ। शिविर में 40 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई। शिविर में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए जनरल फिजिशियन डॉ. मीनाक्षी इन्सां ने कहा कि ब्लड प्रेशर व शुगर को लंबे समय तक अनदेखा न करें, समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं ताकि आपके स्वास्थ्य की हानि न हो। Shri Jalalana Sahib News
उन्होंने कहा की डिब्बा बंद व ज्यादा मीठे खाद्य पदार्थ खाने से परहेज करें, दिनचर्या में योगाभ्यास जरूर करें व डाइट में हरी सब्जियों का इस्तेमाल अधिक करें। वहीं डा. संदीप भादू ने मिक्स अनाज का सेवन करना की सलाह दी, इस अवसर पर नेत्र विभाग से मोहनलाल ने कहा कि आंखों को लेकर अनदेखी न करें और ना ही अपने मर्जी से बिना जानकारी के आंखों में दवा डालें। इस मौके पर पीआरओ राजेंद्र इन्सां,ओमप्रकाश कालांवाली, चरणजीत चन्नी, जगदीश जैन, जीएसएम उमेद इन्सां, सतीश इन्सां, सुखराज इन्सां व मा. वीर सिंह इन्सां सहित अन्य मौजूद थे। Shri Jalalana Sahib News
PM Awas Yojana: “झोपड़ी की जगह मिला फ्लैट! साकार हुआ अपने आशियाने का सपना”