40 ग्राम चिट्टा बरामद, युवक गिरफ्तार

Alwar News
सांकेतिक फोटो

डीएसटी नोहर के सहयोग से रावतसर पुलिस की कार्रवाई

हनुमानगढ़। जिले की रावतसर पुलिस ने डीएसटी नोहर के सहयोग से सोमवार रात गश्त के दौरान मादक पदार्थ चिट्टे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चिट्टे की सप्लाई देने वाले को भी इस मामले में नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। जानकारी के अनुसार रावतसर पुलिस थाना के एसआई हरबंश लाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सोमवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम रावतसर मण्डी में कब्रिस्तान के पास पहुंची तो एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई।

शक होने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास पारदर्शी थैली में 40 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने चिट्टा बरामद कर मौके से सिद्धार्थ जाट (22) पुत्र सुरेन्द्र कुमार झींझा निवासी वार्ड 11, रावतसर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सिद्धार्थ जाट ने पुलिस को बताया कि वह गुरतेज सिंह उर्फ फौजी पुत्र सुखमन्द्र सिंह निवासी नौरंगदेसर पीएस हनुमानगढ़ टाउन से चिट्टा खरीदकर लाया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच कर रहे रावतसर थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरुका ने मंगलवार को आरोपी सिद्धार्थ जाट को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया। इस कार्रवाई में जिला विशेष दल (डीएसटी) सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।