Dengue: जिले में एक सप्ताह में मिले डेंगू के 40 मरीज, मचा हड़कंप!

Hanumangarh News
Dengue: जिले में एक सप्ताह में मिले डेंगू के 40 मरीज, मचा हड़कंप!

Dengue: हनुमानगढ़। जिले में पिछले सप्ताह डेंगू के कुल 40 मरीज सामने आए। इनमें से टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में कुल 28 मरीज भर्ती हुए थे। इनमें से 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यह जानकारी सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौसमी बीमारियों की चर्चा के दौरान जिला कलक्टर कानाराम को दी। Hanumangarh News

जिला अस्पताल में भर्ती हुए 28 में से 19 मरीजों को किया डिस्चार्ज

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह डेंगू के करीब 40 केस निकलकर सामने आए। मौसमी बीमारियों की चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि नगर परिषद व नगर पालिका के सहयोग से फोगिंग की माकूल व्यवस्था की जाए। सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है। सर्वे के दौरान करीब तीन हजार से अधिक बुखार के रोगी चयनित किए हैं। निजी अस्पतालों से भी समन्वय बनाया हुआ है। केस के रिपोर्ट होने पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पैरासिटामोल सहित अन्य दवाइयां उपलब्ध हैं।

पूरे जिले में जिला अस्पताल में ही एसटीपी की सुविधा भी उपलब्ध है। अभी तक कोई गंभीर रोगी सामने नहीं आया है। फिर भी आमजन से अपील है कि घर के आसपास सफाई रखें। बच्चों को पूरे कपड़े पहनाकर रखें। अच्छी डाइट लेते रहें। पीएमओ डॉ. शंकर लाल सोनी ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय में डेंगू के 28 पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए थे। इनमें से 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। नौ मरीजों का इलाज चल रहा है। सात मरीजों को एसटीपी लगाई गई है। Hanumangarh News

Haryana Election Result 2024: वोटों की गिनती कल, इन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर रहेगी पैनी नजर!