बाढ़ रोकथाम कार्यों के लिए 40 करोड़ मंजूर

Government, Electric Vehicles, Industrial Policy, pollution, Punjab

फसलों के नुकसान का अनुमान लगाने के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाढ़ रोकथाम प्रबंधों के लिए कदम उठाते हुए ड्रेनेज विभाग को 40 करोड़ रूपए जारी करने की स्वीकृति दे दी है। इसी दौरान ही उन्होंने प्राकृतिक आपदा से फसलों के हुए नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश भी दिए हैं।

सभी डीसी को भेजे आदेश

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के सभी उपायुक्त्तों को तुरंत विशेष गिरदावरी करने के लिए कहा गया है ताकि मौसमी बारिश, ओलावृष्टि, नहरों के टूटने और तेज हवाओं जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण फ सलेों के हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा सके।
नियंत्रण कक्ष स्थापित करें

प्रवक्ता अनुसार मानसून के दौरान नदियों एवं ड्रेनों में बाढ़ आने की संभावनाओं को देखते हुए सभी उपायुक्त्तों को अपने-अपने जिलों में 24 घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए कहा है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि राजस्व विभाग और सिंचाई/ड्रेनेज विभागों की टीमों द्वारा नदीयों के नाजुक स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है।

प्रवक्ता अनुसार ड्रेनेज विभाग को 40 करोड़ रूपए नाजुक स्थलों पर बाढ़ रोकथाम कार्यों के लिए किनारों को मजबूत बनाने के लिए हिफाजती कदमों के तौर पर जारी किए गए हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए राजस्व विभाग द्वारा राज्यीय आपदा प्रबंधन कोष के लिए बेहतर बजट व्यवस्था की गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।