Delhi Schools Bomb Threats Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोमवार सुबह दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, दिल्ली पुलिस के अनुसार यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है, जिसमें 30,000 डॉलर की फिरौती भी मांगी गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकियों का सिलसिला पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल और डीपीएस आरके पुरम से शुरू हुआ। इसके बाद मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल जैसे कई अन्य स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं। Delhi News
पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे भेजे गए धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि मैंने इमारत के अंदर कई बम (लीड एजाइड, डेटोनेटर में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक यौगिक) लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को तो बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल जरूर हो जाएँगे। आप सभी को तकलीफ उठाकर अपने अंग खोने चाहिएं। यदि मुझे 30,000 अमेरिकी डॉलर नहीं दिए गए तो मैं ये बम विस्फोट कर दूंगा। Bomb Threats Today
दिल्ली पुलिस के अनुसार कई स्कूलों, जिनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को आज सुबह ही ई-मेल के जरिए धमकी मिली। जिसको मद्देनजर रखते हुए सभी छात्रों को घर भेज दिया गया है और डॉग स्क्वायड, बम डिटेक्शन टीम और स्थानीय पुलिस सहित अग्निशमन अधिकारी स्कूलों में पहुंच कर तलाशी अभियान में लग गए हैं। Delhi News
Haryana Roadways: पानीपत रैली से यात्री परेशान, रोडवेज में नहीं दिख रही बस!