सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सरसा व एलीम्को मोहाली द्वारा चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सरसा के मल्टीपर्पज हाल में दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पाटी के जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने बतौर मुख्यातिथि तथा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड फरीदाबाद के जनरल मैनेजर डेजी गोयल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। Sirsa News
इस दौरान 320 दिव्यांगजनों को आईओसीएल ने सीएसआर के तहत लाभान्वित किया गया। लाभार्थियों को 4 लाख 71 हजार रुपये की लागत के 40 सहायक यंत्र व उपकरण वितरित किए गए। वहीं एलीम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणी में सहायक यंत्र व उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 108 बैटरी वाली तिपहिया साइकिलें, 72 व्हील चेयर, 90 तिपहिया साइकिलें, 1 सुगमया कैन, 28 बैसाखी, 21 छड़ी, 2 रोलेटर, 72 श्रवण यंत्र, 3 सीपी चेयर और 12 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स शामिल हैं।
जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने में केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रयासरत है। दिव्यांग व्यक्तियों को शीघ्र से शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी सरसा द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में नगर पार्षद सुमन शर्मा व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलीम्को) एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी सरसा के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। Sirsa News
Sirsa Weather: सिरसा में चली शीतलहर, फिर बढ़ेगा सर्दी का कहर?