गुजरात। गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाका बनासकांठा का दौरा किया था। इस दौरान राहुल को काले झंडे दिखाए गए और कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंके। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इनसे पूछताछ की जाएगी। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा- उन लोगों को काले झंडे दिखाने दो। मैं उनसे नहीं डरता।”
दिखाए गए काले झंडे
बनासकांठा इलाके के लाल चौक के जिस इलाके में राहुल गांधी पहुंचे थे। वहां लोगों ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की और राहुल को काले झंडे दिखाए। हालात देखकर राहुल वहां से फौरन चले गए। लोगों का आरोप है कि राहुल गांधी तो यहां आए हैं लेकिन उनके विधायक बेंगलुरू में आराम फरमा रहे हैं।
राहुल गांधी कहा कि
इस हमले की पीएम मोदी की ओर से निंदा नहीं होने पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हमला कराते हैं वे उसकी निंदा क्यों करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के वर्कर ने इतना बड़ा पत्थर मारा मेरी कार पर।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।