Grenade Attack: पुंछ आतंकवादी हमले में पंजाब के 4 जवान शहीद

Grenade-Attack

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सेना के वाहन पर (Grenade Attack) अज्ञात आतंकवादियों के हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गये हैं। उत्तरी कमान के रक्षा सूत्रों ने आज यहां बताया कि दोपहर करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि संभवत: आतंकवादियों द्वारा फेंके गये ग्रेनेड से वाहन में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में क्षेत्र में आतंकवादी विरोध अभियान के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के पांच जवान शहीद हो गये हैं। उन्होंने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक सैनिक को तुरंत राजपुरी के सेना अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है। आपको (Grenade Attack) बता दें कि पंजाब के 4 शहीद जवानों में जिला गुरदासपुर की तहसील बटाला के गांव तलवंडी भरथ का सिपाही हरकृष्ण सिंह, लुधियाना की तहसील पायल के गांव चनकोइयां कैकन का हवलदार मनदीप सिंह, मोगा के गांव चारिक का लांस नायक कुलवंत सिंह और बठिंडा के गांव बाघा का सिपाही सेवक सिंह शामिल है। वहीं पांचवां जवान देबाशीष बसवाल उड़ीसा के जिला पुरी की तहसील सत्याबादी के गांव अलगम सामिल खंडयात से है।

खडगे-राहुल ने आतंकवादी हमले में जवानों की शहादत पर जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस नेताओं ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर कर किये हए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। खडगे ने कहा, ह्वजम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं 5 राष्ट्रीय राइफल के बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट हैं। गांधी ने कहा, ह्वजम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।