Haryana Road News: हरियाणा के इस जिले में बनेगी 4 नई सड़कें, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, बढ़ेंगे जमीनों के दाम

Haryana Road News
Haryana Road News: हरियाणा के इस जिले में बनेगी 4 नई सड़कें, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, बढ़ेंगे जमीनों के दाम

Haryana Road News: पिहोवा(सच कहूँ/जसविंद्र)। पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक संदीप सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। कृषि किसान व खेत खलिहान इस सब पर फोकस रखते हुए सरकार गांवों की अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन विकसित गांव है। जिसे पूरा करने में प्रदेश सरकार भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। पूर्व राज्य मंत्री संदीप सिंह सिंचाई विभाग के विश्रामगृह में हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के जरिए सरकार द्वारा मंजूर की गई ग्रामीण क्षेत्र की चार नई सड़कों का उद्घाटन भी किया। तीनों सड़कों का निर्माण पर 448.17 लाख रुपये और शेष एक सड़क बनाने पर 151.97 रुपए खर्च होंगे। इन सड़कों के निर्माण से ये गांव आपस में जुड़ेंगे और किसानों को मंडियों तक पहुंचने में आसानी होगी। कार्यक्रम में जेपी मेहला, रमेश ककराला, बिंदर ईशाक, कर्मबीर हेलवा, रामपाल शर्मा भौर, नरेंद्र सूरमी, राजेश छैलों व राजेश जलबेहड़ा आदि मौजूद थे।

Skin Care: मुरझाए चेहरे में जान डालने के लिए करें इस सफेद पानी का इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

जल्द होगा चारों सड़कों का निर्माण |Haryana Road News

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयास से मार्केटिंग बोर्ड ने गांव छैलों से समसपुर, ककराला गुजरान से थेह बनहेड़ा, ठसका मीरांजी से जलबेहड़ा और भौर सैयदां से छैलों टकोरन तक नहीं सड़क के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। इनका कार्य उद्घाटन के बाद अब शुरू कर दिया जाएगा। सभी चारों सड़कों की कुल लंबाई 11.170 किलोमीटर से अधिक होगी।