रोड़ांवाली के दो युवक पांच ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्त में
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन थाना पुलिस ने बाइपास मार्ग स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में कार्रवाई करते हुए पांच ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर गांव रोड़ांवाली निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को रविवार देर रात गश्त के दौरान अंजाम दिया गया। जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि थाना की एसआई चुंका के नेतृत्व में गठित टीम रविवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी।
गश्त करते हुए पुलिस टीम बाइपास मार्ग स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची तो पेट्रोल पम्प के पीछे खाली पड़ी जगह पर दो युवक संदिग्धावस्था में घूमते नजर आए। शक होने पर दोनों युवकों से उनका नाम-पता पूछा तो इनकी पहचान इमदाद खान (22) पुत्र श्योकत अली निवासी वार्ड 14, रोड़ांवाली व अनीष खान (24) पुत्र रसीद खान निवासी रोड़ांवाली के रूप में हुई। दोनों से रात्रि को यहां घूमने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
तलाशी के दौरान इमदाद खान के पास दो ग्राम जबकि अनीष खान के पास तीन ग्राम चिट्टा मिला। दोनों के कब्जे से चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थाना के एसआई गजेन्द्र शर्मा को सौंपा। थाना प्रभारी के अनुसार चिट्टा तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने कहां से और किससे चिट्टा खरीदा और किसे सप्लाई देनी थी।
चार ग्राम हेरोइन बरामद, पंजाब का युवक गिरफ्तार | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। संगरिया थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए चार ग्राम हेरोइन बरामद कर पंजाब निवासी युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चिट्टा तस्कर से पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार संगरिया पुलिस थाना के एसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम रविवार देर रात्रि को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
गश्त करते हुए पुलिस टीम संगरिया कस्बे में रेलवे फाटक से बसंत विहार कॉलोनी की तरफ जाने वाले कच्चा रास्ता पर पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से मिली प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में चार ग्राम हेरोइन (चिट्टा) भरी हुई थी। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से संदीप सिंह (34) पुत्र मंगल सिंह निवासी आकलिया जलाल पीएस दयालपुरा जिला बठिंडा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह कर रहे हैं।
पोस्त समेत युवक गिरफ्तार, सदर पुलिस की कार्रवाई | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। सदर पुलिस थाना प्रभारी ने रविवार रात्रि को टीम के साथ गश्त के दौरान गांव सहजीपुरा के पास कार्रवाई करते हुए तीन किलोग्राम पोस्त सहित युवक को गिरफ्तार किया। इस संबंध में दर्ज मुकदमे की जांच टाउन पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मादक व नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में टीम रविवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी।
गश्त करते हुए पुलिस टीम रोही सहजीपुरा में घग्घर नदी के पटड़ा पर पुलिया के नजदीक पहुंची तो एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। सामने पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति घबरा गया और तेज कदमों से चलने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को रुकवा तलाशी ली तो उसके पास तीन किलोग्राम छिलका-चूरा पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त बरामद कर मौके से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहनसिंह उर्फ सोनू (35) पुत्र मलसिंह निवासी वार्ड 14, करणीसर के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान टाउन पुलिस थाना की एसआई रचना बिश्नोई के सुपुर्द किया। Hanumangarh News
विराट कोहली के करियर को लेकर सुनील गावस्कर ने की बड़ी टिप्पणी