केंद्रीय मंत्री गुर्जर बोले- दोबारा करा सकते हैं चुनाव
फरीदाबाद (राजेंद्र दहिया)।फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में असावटी गाँव में एक भाजपा के पोलिंग एजेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस पर महिलाओं की वोट डालने का आरोप है। इस वीडियो के वायरल होने से फिर से फरीदाबाद में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने जहां इस वीडियो के साथ-साथ कुछ अन्य वीडियो चुनाव आयोग को भेज कर फरीदाबाद के चार बूथों पर रीपोलिंग की मांग की है और उन्होंने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर और जिले के डिप्टी कमिश्नर पर भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी इसे कांग्रेस प्रत्याशी की हार की बौखलाहट बता रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो फरीदाबाद के असावटी गाँव में बूथ का है, जहां पोलिंग एजेंट एक-एक कर बोगस वोटिंग कर रहा है। घटना कल 12 मई की है, जब फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहा था। कुछ जगहों पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े भी, जिसके तमाम वीडियो कांग्रेस प्रत्याशी ने संलग्न कर चुनाव आयोग को शिकायत की है कि फरीदाबाद में गाँव मेवला, नवादा, एनआईटी 2 नंबर इलाका और सेक्टर 31 इलाके में बूथ कैप्चरिंग कर भाजपा के पक्ष में वोट डाले गए हैं। उन्होंने इन चारों बूथों पर फिर से चुनाव कराने की मांग की है।
अवतार भड़ाना ने आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंट्स ने वॉयरल वीडियो की तरह बोगस वोटिंग की है। इस मामले में जब इलाके के एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रेजाइडिंग आफिसर ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर हमने गिर्राज नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी कोर्ट से जमानत हो गई है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी बीजेपी के लिए बोगस वोटिंग कर रहा था। इन आरोपों पर जब बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हार से बचने के लिए बहाना बना रहे हैं। बोगस वोटिंग के वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है. बूथ केप्चरिंग के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि चुनाव आयोग को अगर ऐसा लगता है कि ऐसा है तो वह दुबारा पोल करा सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।