विधायक जयदीप बिहाणी 9, 10, 11 नवंबर को करेंगे विकास कार्यों के शिलान्यास
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी (MLA Jaideep Bihani) 9, 10, 11 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र में 4 करोड 73 लाख रुपए की राशि के विभिन्न विकास कार्यां का शिलान्यास करेंगे। बिहाणी 9 नवंबर को प्रात: 11 बजे 66 फीट रोड पर 11.88 लाख रूपए की राशि से नाला मरम्मत, 3 ई छोटी में 9.20 लाख रूपए की राशि से नाला मरम्मत एवं 100 फीट रोड के पूर्वी दिशा में 26.01 लाख की राशि से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
सायं 4 बजे कबीर चौक से शुगर मिल एसटीपी की बाउंड्री वॉल निर्माण 11.71 लाख, 18.36 लाख रूपए के नॉन स्कीम एरिया में सडक रिकारपेट कार्य तथा 31.12 लाख रूपए की राशि से एन, जे और के ब्लॉक में सडक रिकारपेट कार्यां का शिलान्यास करेंगे। Sri Ganganagar News
इसी प्रकार बिहाणी द्वारा 10 नवंबर को प्रात: 11 बजे 36.28 लाख रूपए की राशि से सिहाग हॉस्पिटल से मीरा मार्ग सडक रिकारपेट कार्य, 32.77 लाख रूपए की राशि से जवाहरनगर सेक्टर 6 और आसपास के क्षेत्र में सडक रिकारपेट कार्य, 21.34 लाख रूपए रूपए की राशि से जवाहरनगर के विभिन्न सेक्टरों में सडक रिकारपेट कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
इसी दिन सायं 4 बजे 17.8 लाख रूपए रूपए की राशि से शंकर कॉलोनी व सिंधी कॉलोनी में सडक कारपेट और रिकारपेट कार्य, 27.42 लाख रूपए रूपए की राशि से सूरतगढ रोड की पूर्वी दिशा में सडक रिकारपेट कार्य, 26.98 लाख रूपए रूपए की राशि से सूरतगढ रोड की पूर्वी दिशा में बीटी सडक निर्माण कार्य एवं 21.38 लाख रूपए की राशि से नया चक एलआईसी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में सडक रिकारपेट कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
इसी प्रकार बिहाणी द्वारा 11 नवंबर को 11.54 लाख रूपए की राशि से सदभावनानगर कल्याण भूमि में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य, 31.74 लाख रूपए की राशि से बसंती चौक से विष्णु कॉलोनी की गली नंबर 5 में सीसी सडक निर्माण कार्य, 17.74 लाख रूपए की राशि से मॉडल टाउन द्वितीय में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य, 23.93 लाख रूपए की राशि से हाकम मारूति गैराज रोड पर नाला पुनर्निर्माण कार्य, 27.55 लाख रूपए की राशि से यूआईटी स्कीम एरिया में सडक रिकारपेट, 49.01 लाख रूपए की राशि से मॉडल टाउन द्वितीय में बीटी रोड निर्माण कार्य तथा 19.48 लाख रूपए की राशि से सूरतगढ रोड की पश्चिम दिशा में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। Sri Ganganagar News
Rajasthan Roadways: ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक को नोटिस