रोहतक में 39 और कोरोना संक्रमित मिले

Coronavirus

कुल आंकडा पहुंचा 800 के करीब  (Corona in Haryana)

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। जिले में कोरोना के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज एक बार फिर 39 नए मामले सामने आए, जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अब जिले में कोरोना संक्रमित का आंकडा 800 के करीब जा पहुंचा है। संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई, जिसमें विशेष रणनीति बनाई गई और प्रबंधों को लेकर समीक्षा की गई। सीएमओ डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि मंगवार को 39 मामले सामने आए हैं और अब तक 797 मरीज संक्रमित मिले हैं।

संक्रमित पाए गए मरीजों में गुरुचरणपुरा क्षेत्र में 56 वर्षीय, 33 वर्षीय, 59 वर्षीय महिला के अलावा 22 वर्षीय, 26 वर्षीय और 58 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 3 वर्षीय मासूम बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि सर्कुलर रोड स्थित पुरानी आईटीआई के समीप नहर कॉलोनी में 45 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बालिका, 26 वर्षीय, 23 वर्षीय युवक के अलावा 15 वर्षीय बालक इसकी चपेट में आया है।

हिसार रोड गोपालपुरा से 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई 

इसी प्रकार बाबरा मोहल्ला में 30 वर्षीय युवक, जैन भवन पहाड़ा मौहल्ला से 21 वर्षीय युवक, पेच परसराम माल गोदाम रोड से 39 वर्षीय और 38 वर्षीय दो सगे भाई, महाजन पड़ाव से 2 वर्षीय बालिका, रेलवे रोड से 50 वर्षीय व्यक्ति तथा ओमेक्स सिटी एक ही परिवार के 2 सदस्य जो कि दंपत्ति है के अलावा सेक्टर-14 से 54 वर्षीय व्यक्ति, रूपनगर से 26 वर्षीय युवक, डेरी मोहल्ला से 8 वर्षीय बालक, 67 वर्षीय महिला, राम गोपाल कॉलोनी से 36 वर्षीय युवक, आदर्श नगर से 77 वर्षीय बुजुर्ग, उसकी 10 वर्षीय पोती, गढ़ी बोहर गांव से 30 वर्षीय युवक, सेक्टर 2 से 40 वर्षीय युवक, लाहली गांव से 48 वर्षीय महिला, डीएलएफ कॉलोनी से 67 वर्षीय वृद्ध, शिवाजी कॉलोनी से 45 वर्षीय युवक, किला मोहल्ला से 65 वर्षीय वृद्ध और हिसार रोड गोपालपुरा से 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।