बुलन्दशहर/ स्याना : तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 39 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शनिवार को एसडीएम मधुमिता सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निस्तारण करें।
कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व व बिजली आदि संबंधित 39 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। जबकि शेष बची शिकायतें निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दी गई है। इस दौरान सीओ वंदना शर्मा, तहसीलदार सत्यपाल सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम, एसडीओ विद्युत मनोज कुमार व सीएचसी प्रभारी डा. विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।