38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दबदबा

Sirsa News
38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दबदबा

विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्र्शन कर जीते अनेक पुरस्कार

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज (Shah Satnam Ji Boys College) के विद्यार्थियों ने एक बार फिर कल्चरल गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 8 से 12 फरवरी तक हिसार की ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में महाविद्यालय के छात्रों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की टीम में भाग लेते हुए कला, संगीत, अभिनय सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्र्शन करते हुए पुरस्कार जीते है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीडीएलयू की टीम ओवरआॅल रनरअप रही है। Sirsa News

महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन पर सीडीएलयू से डॉ. मंजू नेहरा, डॉ. राजेश छिकारा व कॉलेज के प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह सहित स्टाफ सदस्यों व कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिंसीपल डॉ. दिलावर सिंह ने बताया कि कॉलेज के छात्रों ने फोक आर्केस्ट्रा में क्षेत्रीय संगीत की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर की बखूबी प्रस्तुति दी और पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं माइम प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बिना शब्दों के अपनी भावनाओं और विचारों को केवल इशारों और शारीरिक हाव-भाव से व्यक्त किया और दूसरा स्थान हासिल किया।

पर्कशन में तीसरा व नॉन पर्कशन में चौथे स्थान पर रहे। स्किट प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय के छात्रों ने एक सशक्त संदेश देने वाली नाटक की प्रस्तुति दी, जो समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करती थी। स्किट की प्रस्तुति ने पाँचवां स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना कौशल दिखाते हुए 5वां स्थान प्राप्त किया।

पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से मिली सफलता | Sirsa News

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. दिलावर सिंह ने कॉलेज के विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद को देते हुए कहा कि 38वें एआईयू नॉर्थ-वेस्ट जोनल यूथ फेस्टिवल में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर मुझे अत्यंत गर्व है। हमारे छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लोक संगीत, माइम, पर्कशन, नॉन पर्कशन, स्किट और फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त किए।

यह उपलब्धियां हमारे विद्यार्थियों के समर्पण, मेहनत और कला के प्रति उनके जुनून का प्रतिफल है। मैं इस अवसर पर हमारे कल्चरल इंचार्ज अनिल रोहिला व विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता हूं और उनके इस शानदार प्रदर्शन पर गर्व महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज का यह मिशन है कि हम न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से, बल्कि सांस्कृतिक और कला के क्षेत्र में भी अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करें। इस तरह की सफलता हमें और भी प्रेरित करती है, ताकि हम भविष्य में और भी उच्चतम मानकों तक पहुँच सकें। Sirsa News

Traffic Challan: बुलेट बाईक से पटाखे चलाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here