38 युवाओं ने नशा छोड़ अपनाया सेहतमंद जीवन

38 Youths, Quit, Drug Addicts

लोक सभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा किए गए प्रयासों के तहत

 नशा छोड़ने वाले कर रहे हैं सख़्त मेहनत व नौकरी

लुधियाना(राम गोपाल राएकोटी)।

लोक सभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू ने विशेष प्रयासों के साथ विभिन्न गांवों के 38 युवाओं ने नशों से पिछा छुडवा कर सेहतमंद जीवन को अपना लिया है। अब वह आम जीवन को अपनाने उपरांत काम व नौकरियां करने लगे हैं। इस तरह उन्होंने अपने परिवारों को नया जीवन दान दिया है। बिट्टू की ओर से आज गांव मदारपुरा के उन परिवारों के साथ मुलाकात की, जिनक े युवाओं ने नशा त्याग कर नया जीवन शुरू किया है। इन परिवारों ने बिट्टू का इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया। नशा छोड़ने वाले एक युवा हरदीप सिंह ने बताया कि वह पिछले कई सालों से ‘चिट्टे’ का आदी बन गया था। जब वह यह नशा करता था तो वह कभी भी सुबह 10 बजे से पहले नहीं उठ सकता था व न ही कोई काम कर सकता था परंतु अब उसने नशों का त्याग कर सब्जियां बेचने के लिए ड्राईवरी का काम शुरू कर दिया है। अब वह सुबह 4बजे उठ जाता है और सब्जी बेचने जाता है।

इस तरह वह अपना सुखद जीवन जीने लगा है। इसी तरह एक अन्य नशों के आदी रह चुके सिमरनप्रीत सिंह ने कहा कि वह भी नशा छोड़ने उपरांत बहुत अच्छा महसूस कर रहा है और वह अब अन्य युवाओं के लिए भी पे्ररक बनना चाहता है। उसने कहा कहा यदि मन बन जाये तो नशा छोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। उसकी दादी नसीब कौर ने स्र. रवनीत सिंह बिट्टू का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उसने कहा कि उसके पोते की ओर से नशा छोड़ देने साथ उसकी उम्र कुछ साल ओर बढ़ गई है। बिट्टू ने कहा कि नशों के खिलाफ जंग सफल हो रही है, क्योंकि अब युवा नशे छोड़ने के लिए खुद आगे आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी युवा या व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह उनके साथ सीधा सम्पर्क कर सकता है। इस मौके बिट्टू के साथ मेजर सिंह भैनी सीनियर कांग्रेसी नेता, गुरदेव सिंह व बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।