इंदौर में ‘कोविड19’ से 3785 संक्रमित, 157 मौतें

Coronavirus

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 36 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3785 हो गयी है। जबकि एक 56 वर्षीय पुरुष की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 157 तक जा पहुंची है। राहत वाली बात यह है कि 2454 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। अब एक्टिव केस 1174 हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि कल जांचे गये 1776 सैम्पलों में से 36 संक्रमित पाये गये। जबकि 2123 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त किये गये।

Unlock-1 Lackdown rules loosened, deadly virus growing continuously

डॉ शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 46222 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, जिसमें से 3785 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि कल स्वस्थ होने पर अस्पताल से 64 संक्रमितों को छुट्टी दिये जाने के पश्चात अब तक कुल 2454 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके बाद अस्पताल में उपचारररत रोगियों की संख्या 1174 है। सीएमएचओ ने बताया कि कल 10 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्र से छोड़ने के बाद अब तक कुल 3995 संदेहियों को छुट्टी दी जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।